नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिल दहला देने वाली रफ्तार के साथ बढ़ रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को जहां एक अच्छी खबर आई थी कि हफ्ते भर बाद 500 से कम केस आए थे। वहीं बुधवार को चिंता बढ़ा देने वाले आंकड़े सामने आए। बुधवार को कोरोनी मरीजों की गिनती से दिल्ली सरकार की टेंशन बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 792 नए मामले सामने आए हैं जो एक रेकॉर्ड है। यहां अब कुल मामलों की संख्या 15,275 हो गई है जिनमें से 7,690 ऐक्टिव केस हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोविड-19 पीड़ित 303 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। दिल्ली के कुल 15,257 कन्फर्म मामलों में से 7,264 रिकवर हुए हैं। यानी दिल्ली का रिकवरी रेट 47.5 पर्सेंट है। अगर यही ट्र्रेंड जारी रहता है और नए केसेज नहीं बढ़ते तो दिल्ली का रिकवरी रेट 50% के पार जा सकता है। ऐसा हुआ तो दिल्ली में रिकवर्ड पेशेंट्स की संख्या ऐक्टिव केसेज से ज्यादा हो जाएगी।
🏥Delhi Health Bulletin – 27th May 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/g5uOyzZs9W
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 27, 2020
पिछले एक हफ्ते का हाल
दिन कितने नए केस
19 मई 500
20 मई 534
21 मई 571
22 मई 660
23 मई 591
24 मई 508
25 मई 635
26 मई 412
27 मई 792