himachal cm oath ceremony: हिमाचल को मिला नया मुख्यमंत्री, ताजपोशी में पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता

हिमाचल प्रदेश में लंबी सियासी हलचलों के बाद सीएम के नाम का शनिवार यानी बीते कल आखिर ऐलान हो गया. कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के नये सीएम और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम के रूप में आज शपथ ग्रहण किए हैं. उनके शपथ ग्रहण में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं  ने हिस्सा लिया. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिज ग्राउंड में काफी तादाद में कार्यकर्ता  पहुंचे. सुपोटर्स में जश्न का माहौल है.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल के चुन गए  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे. शिमला पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम सभी बेहद खुश हैं, इन्होंने बहुत परिश्रम किया है.

रोडवेज ड्रावर के पुत्र सुक्खू छोटा शिमला में कभी दूध की दुकान चलाते थे. एनएसयूआइ से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने वाले सुक्खू 2013 में हिमाचल कांग्रेस के प्रेसिडेंट बने. वह पहली बार 2003 में हमीरपुर जनपद की नदौन सीट से एमएलए निर्वाचित हुए. उन्हें दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह का आलोचक माना जाता था.

आपको बता दें कि, इस समारोह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने भाग लिया.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles