Wednesday, April 2, 2025

Himachal election: सीएम धामी का हिमाचल दौरा, हॉटकेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में पूजा -अर्चना के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पुरोला आराकोट में विमान से उतरे और आराकोट इलाके से सटे हिमाचल प्रदेश की जुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार- प्रसार में पहुंचे। उनके साथ विकासनगर के एमएलए मुन्ना सिंह चौहान व पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल भी उपस्थित है।

मुख्यमंत्री अचानक बिना किसी जानकारी के आराकोट पहुंचे। यहां लोकल कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने के पश्चात वह छोटी गाड़ी से आराकोट क्षेत्र से लगे हिमाचल प्रदेश की जुब्बल कोटखाई विधानसभा के रोटान, मांडल, ठाणा,जगटान आदि इलाके में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रस्थान किए।

यहां हिमाचल में स्थित पुरानी श्री हॉटकेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में धामी ने दर्शन किए।  इसके पश्चात वहां की जनता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार  चेतन ब्रागटा के समर्थन में रोहटांन (जुब्बल) पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles