हिमाचल प्रदेश: बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी को दी गाली, VIDEO हो रहा वायरल

सतपाल सिंह सत्ती

शिमला: हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो रविवार का है जब सोलन में पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते वक़्त उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहले तो कांग्रेस प्रमुख और उनके परिवार को ज़मानती बताया और कहा कि जो ख़ुद जमानत पर हो वो प्रधानमंत्री को चोर कैसे कह सकता है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी शख़्स की टिप्पणी को पढ़ा जिसमें राहुल गांधी के लिए गाली का इस्तेमाल किया गया है.

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सतपाल सत्ती राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, “बेचारे को पता ही नहीं चलता. जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं. भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी, परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है. मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?”

इसके बाद शब्दों को तीखा करते हुए उन्होंने कहा, “भैया तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी अपनी ज़मानत हुई है, तेरे जीजा की ज़मानत हुई है, पूरा टब्बर (परिवार) ही ज़मानती है. नरेंद्र मोदी की न ज़मानत हुई, न केस बना न सज़ा मिली, तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला?

वीडियो के आख़िरी हिस्से में उन्होंने कहा कि एक पंजाबी आदमी ने फ़ेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा, “राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं. मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फ़ेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज़्यादा ग़ुस्सा है.

लेकिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आख़िरकार वे शब्द कह ही दिए, जिन्हें थोड़ी देर वह मंच पर बोलने लायक नहीं मान रहे थे. उन्होंने कहा, “मैं भारी मन से बोल रहा हूं. उसने लिखा है – इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू ******* है. उसने सीधा लिखा है फ़ेसबुक पर.

Previous articleभारत के पहले पोस्टर में खुद सलमान खान ने निकाले नुस्ख!
Next articleअब 10 दिन में मिलेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, आज से बदली व्यवस्था