सतपाल सत्ती के फिर बिगड़े बोल, कहा- मोदी को उंगली दिखाने पर काट देंगे बाजू

शिमला: लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंडी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कोई भी पीएम मोदी की तरफ उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू को काटकर हाथ में पकड़ा देंगे। इस दौरान सत्ती ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर तंज कसा। बता दें कि हाल में सत्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गाली देते नजर आए थे। जिसके बाद उनपर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी।

सत्ती ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ जो भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा, उसे इसी तरह से जबाव दिया जाएगा. बकौल सत्‍ती, अगर कोई उंगली उठाएगा, तो उसका बाजू काट दिया जाएगा। सत्ती ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा और उनके पिता पंडित सुखराम को लेकर भी जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने अनिल शर्मा को शरीफ बताते हुए उनकी तुलना गाय से कर डाली। सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा उस गाय की तरह हैं, जिसे चाहे जहां मर्जी पकड़ लो और जहां मर्जी दूध निकाल लो।

सत्ती ने अनिल शर्मा के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें अनिल शर्मा ने कहा कि था कि जयराम ठाकुर सीएम तो बन गए हैं, लेकिन नेता नहीं बन पाए हैं। सत्ती ने कहा कि क्या नेता बनने के लिए बिस्तर से 7 करोड़ रुपये की राशि निकलना जरूरी है और क्या 80 वर्ष की उम्र में उल्टी-सीधी कैसेट निकलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नेता बनने के लिए ईमानदारी और शराफत चाहिए, जो जयराम ठाकुर में मौजूद है।

रोहित शेखर मर्डर: पत्नी अपूर्वा को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

सत्ती ने सोनिया गांधी को दुर्गा और मनमोहन सिंह को शेर बताया। उन्होंने कहा कि जब दुर्गा शेर पर सवार हो जाती है तो शेर कुछ नहीं कर पाता और ऐसा ही देश ने 10 वर्षों तक देखा।, सत्ती ने इस मौके पर मीडिया पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के बीच भावनाओं में आकर कुछ बोल देते हैं तो मीडिया उसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखा देता है। अपना संबोधन समाप्त करते हुए सत्ती ने कहा कि आज उन्होंने कुछ नहीं बोला, इसलिए कोई कुछ न छापे।

इस चुनाव में अभी तक कई नेताओं के बयान चर्चा का विषय बन गए हैं, जिनका स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। फिर चाहे वह आजम खान की तरफ से जया प्रदा को लेकर दिया गया भाषण हो या फिर बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की तरफ से मायावती और अखिलेश के गठबंधन को लेकर की गई टिप्पणी हो। चाहे योगी आदित्यनाथ का अली-बजरंगबली वाला बयान हो या मेनका गांधी का मुस्लिमों को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान हो, इस चुनाव में सब कुछ चर्चा में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles