कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। वह देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ेंगी। इससे पहले उन्हें हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही थी लेकिन कांग्रेस ने उस समय उन्हें उम्मीदावर नहीं बनाया था।
10 जुलाई को होगें उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों-हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं। हिमाचल में इस समय कांग्रेस की सरकार है।
पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के रायगंज से मोहित सेनगुप्ता और बगड़ा से अशोक हलदर को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी लिस्ट में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन तीनों नामों पर अपनी सहमति दी है।
Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu's wife Kamlesh Thakur to contest by-elections from Dehra, Himachal Pradesh as Congress candidate. pic.twitter.com/ZvxRj575oO
— ANI (@ANI) June 18, 2024
21 जून है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जून को राज्य विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी। निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद यह चुनाव हो रहा है। अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा था कि नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। उम्मीदवार 21 जून तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 26 जून को चुनावी मैदान से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी।