G-777G0H0RBN
Wednesday, March 19, 2025

himachal pradesh election: हिमाचल इलेक्शन के लिए भाजपा ने 62 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन का ऐलान हो गया है। कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने लिस्ट में 62 नामों का ऐलान किया हैं। सीएम जयराम ठाकुर सिराज से इलेक्शन लड़ेंगे। कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ पकड़ने वाले कांगड़ा के पूर्व एमएलए पवन काजल और नालागढ़ के पूर्व विधायक लखविंद्र राणा को भी भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। मंडी से अनिल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार यानी बीते कल देर शाम को दिल्ली में भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की की मीटिंग हुई, जिसमें  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया । इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ था।

5 नारीशक्ति को प्रत्याशी घोषित किया गया  

बीजेपी ने मात्र 5 नारीशक्ति को प्रत्याशी घोषित कर चुनावी आखड़े में उतारा है। चंबा से इंदिरा कपूर के नाम पर मोहर लगी है। वहीं, शाहपुर से निवर्तमान मंत्री सरवीण चौधरी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके  अतिरिक्त, इंदौरा से रीता धीमान, पच्छाद से रीना कश्यप, रोहडू से शशि बाला को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles