himachal pradesh election: केजरीवाल के रोड- शो में बवाल, दिल्ली सीएम के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, छोड़ना पड़ा संबोधन

himachal pradesh election: केजरीवाल की जनसभा में बवाल, दिल्ली सीएम के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, छोड़ना पड़ा संबोधन

हिमाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन को लेकर बड़े नेताओं की जनसभा, रोड-शो का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की हिमाचल के सोलन में एक रैली आयोजित थी। परंतु इस रोड-शो में हाथापाई और बवाल हो गया, जिसके चलते  सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना संबोधन बीच में छोड़कर दिल्ली बैरन  लौटना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते कल यानी वृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो में बवाल हो गया। बताया गया कि जब सोलन में दिल्ली सीएम रोड-शो कर रहे थे तभी उनके सामने लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से लड़ गए। फिर दोनों तरफ से जमकर हाथापाई। हंगामे के बीच स्थिति यह बनी कि दिल्ली सीएम को बीच में ही अपना संबोधन छोड़कर लौटना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद  केजरीवाल सोलन शहर में पुराने DC दफ्तर से खुली गाड़ी में सवार होकर रैली के लिए निकले थे। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के कैंडिडेट और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। खुली गाड़ियों में उनका रोड शो पुराने बस स्टैंड पहुंचा, जहां दिल्ली सीएम ने भाषण देना प्रारंभ ही किया था कुछ लोग केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

 

Previous articlegujarat assembly elections: AAP गुजरात चुनाव के लिए आज करेगी सीएम चहरे का ऐलान
Next articleDelhi: हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री आवास की सिक्योर्टी मजबूत करने का दिया आदेश, प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी तोड़फोड़