हिमाचल प्रदेश के असेंबली इलेक्शन में प्रचार के लिए आज अंतिम दिन है. ऐसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. भाजपा के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस इलेक्शन में बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर मे चुने गएं है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी हिमाचल में हर रोज कई जनसभाओं को संबोधित कर रहें है.
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल चार रैलियां आयोजित हैं. आज मुख्यमंत्री प्रदेश के कई जिलों के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हिमाचल में आज योगी की 4 जनसभाएं प्रस्तावित हैं. प्रातः 11 बजे कुल्लू की बंजार सीट में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे बालह में मुख्यमंत्री की रैली होगी. मंडी के नाहन में 3 बजे सीएम योगी रैली करेंगे. ऊना के गगरेट में भी रैलियों को संबोधित करेंगे.
जनपद कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के बंजार विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता डबल इंजन की भाजपा सरकार के साथ है… https://t.co/VvFn1NIXTA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2022
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में असेंबली इलेक्शन एक फेज में संपन्न होगा. आगामी 12 नवंबर को राज्य में मात्र एक चरण मे वोटिंग होगी. वही मतों की गिनती 8 दिसंबर को होनी है. राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक ही फेज में वोटिंग होनी है. राज्य मे निवर्तमान मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता हिमाचल प्रदेश में हैं. वही इस बार बीजेपी की वापसी होगी या नहीं ये 8 दिसंबर को पता चल जाएगा.