हमारे हिन्दू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व होता है। हिन्दू पुराणों में जीवन से जुड़ी हर बातों और घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। शिवपुराण, स्कंदपुराण और गरुड़ पुराण में जीवन के कई रहस्यों के बारे में बताया गया है। सभी जानते हैं कि गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है। ये पक्षी सबसे तेज उड़ता है। गरुड़ से जुड़े कई धार्मिक महत्वों के बारे में जाना होगा। आज हम आपको गरुड़ पुराण में बताएं कई धार्मिक कार्यों और वास्तुशास्त्र नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए रखें गरुड़ की मूर्ति-
फेंगशुई के अनुसार घर में गरुड़ पक्षी की मूर्ति या तस्वीर रखने से सकारात्मक विचारों का आगमन होता है। साथ ही जीवन में सफलताएं आपके कदम चूमेगी। इससे आपको अपना लक्ष्य जरुर प्राप्त होगा।
गरुड़ का स्टैच्यू करें गिफ्ट-
अगर आप नौकरीपेशे वाले हैं तो आप प्रमोशन के लिए अपने बाॅस को गरुड़ का स्टैच्यू गिफ्ट करें। इससे आपका सीनियर आपसे प्रसन्न होगा और आपका प्रमोशन करेगा, साथ ही सैलरी में भी बढ़ौतरी होगी।
विद्यार्थियों को होगा लाभ-
अगर आप विद्यार्थी हैं तो फेंगशुई के अनुसार अपने स्टडी रुम में गरुड़ की तस्वीर को जरुर लगाएं। इससेआपका ध्यान पढ़ाई में जरुर लगेगा। साथ ही परीक्षा के अच्छे फल भी मिलेंगे।