हॉकी विश्व कप : भारत ने कनाडा को 5-1 से हराकर, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत ने विश्व कप के पूल मैच में कनाडा को हराकर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने कनाडा को 5-1 के अंतर से हराया है.

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की तरफ से ललित उपाध्याय ने मैच के 47वें और 57वें मिनट में दो गोल किए. तो वहीं मैच के 12वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने टीम की तरफ से पहला गोल किया. मैच के 46वें मिनट में चिंग्लेनसाना सिंह ने गोल दागा तो और अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल किया.

इस मैच में कनाडा की तरफ से एकमात्र  मौल सोन फ्लोरिस वान ने किया. सोन फ्लोरिस वान ने मैच के 39वें मिनट कनाडा के लिए गोल किया.

भारत के अब पूल सी में 3 मैचों में 7 अंक हो गए है. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को को 5-0 से हराया था. वहीं दूसरे मैच बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था.

Previous articleSBI ने एटीएम कार्ड से जुड़े नियम बदले, जाने अब क्या है नई Withdrawal लिमिट
Next articleVideo – टीवी डिबेट में हुई एसपी और बीजेपी प्रवक्ता के बीच मारपीट, भदौरिया हिरासत में