Holi 2023: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार यानी आज सहकारी गन्ना और चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत 6 वर्षों में एक भी किसान सुसाइड के लिए मजबूर नहीं हुआ है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब राज्य के गन्ना किसान खेतों में ही अपनी उपज को जलाने के लिए विवश था. उसे ना वक्त से सिंचाई के लिए पानी मिलता था ना बिजली मुहैया कराई जाती थी और तो और समय से उनकी बकाया धनराशि का पेमेंट भी नहीं किया जाता था.
प्रदेश में सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए आज लखनऊ से 77 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रदेश के अन्नदाता किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/0iY4taKnQr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2023
मगर आज का दिन गन्ना किसानों के लिए खास होने जा रहा है, जब होली की पूर्व संध्या पर यानी सोमवार को दो लाख करोड़ की धनराशि किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT के जरिए से भेजी गई.
हमने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया है, आज किसानों को पर्ची के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता और उनकी पर्ची उनके मोबाइल फोन में आ जाती है.
सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाने हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/vZAZGFYPzb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2023