मणिपुर BJP दफ्तर में गृह मंत्री अमित शाह-जेपी नड्डा ने की महत्वपूर्ण बैठक ,पढ़े पूरी खबर !

मणिपुर (Manipur) में आगामी वर्ष फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावों को लेकर कमर कस ली है. मणिपुर चुनाव को लेकर बीजेपी ऑफिस (BJP Office) में अहम  बैठक हुई है. इस बैठक में दल  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda),  देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), मणिपुर के सीएम  बिरेन सिंह (Biren Singh) उपस्थित रहे.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वार्ता  हुई. इसके अतिरिक्त जेपी नड्डा ने संगठनात्मक तैयारियों को लेकर पार्टी महासचिवों के साथ शुक्रवार को महत्वपूर्ण  बैठक की. ये बैठक 5 प्रदेशों में अगले वर्ष  होने वाले विधानसभा चुनावों के ध्यान में  रख कर की गई.

सभी दलों  ने शुरू की चुनाव की तैयारी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने अभी से ही मणिपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारम्भ कर दी है. ऐसे में प्रदेश की जनता के मन में क्या है और किस दल  को लोग सत्ता की चाबी थमाने वाले हैं, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है.सर्वे में मणिपुर की जनता की नब्ज़ टटोलने का प्रयास किया गया ,और ये जानना चाहा  कि किस दल को इस बार के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती हैं.

क्या हैं सर्वे के अनुसार आकड़ें ?

सर्वे में जो आंकड़े निकलकर बाहर आए हैं उसके अनुसार  2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिलने की उम्मीद हो  सकती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना सकती है. BJP  गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलने के अनुमान  हैं. वहीं एनपीएफ को केवल  2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है. जबकि अन्य दलों  के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं. मणिपुर के बीते  विधानसभा चुनाव में BJP 21 सीट ही जीती थी, लेकिन पार्टी एन बीरेन सिंह की नेतृत्व  में पहली बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles