देश के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार यानी आज प्रातः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्रीमंडल के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमित शाह आज भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का नेतृत्व करेंगे, जहां कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल के बंटवारे और साझा हितों के अन्य मसलों पर मंथन किया जाएगा ।
मध्य क्षेत्रीय परिषद में एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी और उत्तराखंड सम्मिलित हैं। गृह मंत्रालय के एक अफसर ने कहा कि मीटिंग में मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सदस्य प्रदेश और केंद्र सरकार के सीनियर अफसर हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने कहा कि परिषद की बैठक में कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल बंटवारे और साझा हितों के अन्य विवादों पर बातचीत की जाएगी।
तय प्रक्रिया और परिपाटी के मुताबिक, क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग से पूर्व परिषद की एक स्थायी समिति की मीटिंग होती है, जिसमें परिषद के सामने रखी जाने वाली कार्यसूची की जांच की जाती है और प्राथमिकता निर्धारित की जाती है। एक अन्य अफसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार देश में सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद को मजबूत करने और बढ़ावा देने के लिए अपनी समग्र योजनाओं के तहत क्षेत्रीय परिषदों की नियमित रूप से मीटिंग करती रही हैं। क्षेत्रीय परिषदें एक या ज्यादा प्रदेशों को प्रभावित करने वाले मसलों या केंद्र और प्रदेश के बीच के मामलों पर व्यवस्थित प्रकार से बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।