गृहमंत्री आज जयपुर में नोर्थ ज़ोन काउंसिल की बैठक में लेंगे भाग , इन मुद्दों पर होगी बातचीत

गृहमंत्री आज जयपुर में नोर्थ ज़ोन काउंसिल की बैठक में लेंगे  भाग , इन मुद्दों पर होगी बातचीत

देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज राजस्थान  के   जयपुर (Jaipur) में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (North Zone Council) की बैठक का  नेतृत्व करेंगे. यहां सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी, बिजली और आम हितों के अन्य विषयों   पर बातचीत की जाएगी. बैठक में सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, जल, बिजली, आर्थिक और सामाजिक नियोजन के क्षेत्रों के साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता  होगी. हमेशा की तरह क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले परिषद की एक स्थायी समिति की बैठक की जाएगी, जिसमें परिषद के समक्ष रखी जाने वाली कार्यसूची के एजेंडा की जांच और प्राथमिकता  निर्धारित की जाएगी.

होटल रामबाग पैलेस में देश के  गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में 7 प्रमुख एंजेडों पर विचार होगा. आतंरिक सुरक्षा को लेकर नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक में राजस्थान के सीएम  अशोक गहलोत समेत   8 राज्यों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल भाग लेंगे. राज्यों की आंतरिक सुरक्षा, बॉर्डर सिक्योरिटी, साइबर अपराध, सीमा पार से नशाखोरी समेत कई विषयों पर बैठक में बातचीत   होंगी.

Previous articlePakistan Love India: पाकिस्तान की शामियाला शरहद पार कर निकाह करने आई भारत
Next articleअमरनाथ गुफा के पास बड़ा हादसा ,सेना के जवानों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को बचाया