125cc इंजन के साथ लॉन्च हुआ Honda Dio, कीमत महज इतनी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ढेर सारी टीज़ और अटकलों के बाद भारत में Dio 125CC स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जापानी वाहन निर्माता ने इसे दो वेरिएंट के साथ भारत में पेश किया है। कंपनी स्कूटर पर 3 साल की गारंटी दे रही है। जिसे ग्राहक चाहें तो दस साल तक के लिए बढा सकते हैं।

होंडा इंडिया ने इसे 125 सीसी के साथ बाजार में उतारा है, जो हाईएस्ट पावर 8.19 BHP और 10.4 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करके पावर को पिछले पहिए में ट्रांसफर किया है।

फीचर्स की बात करें तो, इसमें eSP, ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और आइडल स्टार्ट/स्टॉप, साइलेंट स्टार्टर, डिजिटल डैश और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलेगा। साथ होंडा डियो 125 सीसी को 18-लीटर अंडरसीट टैंक और बाहरी फ्यूल फिलर कैप को खोलने के लिए डबल फ़ंक्शन स्विच जैसी सुविधा से लैस किया गया है।

कीमत की बात करें तो, इस स्पोर्टी स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,400 रुपये रखी है, जबकि स्मार्ट वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 91,300 रुपये का भुगतान करना होगा।

होंडा डियो 125 सीसी लॉन्च होने साथ ही सुजुकी एवेनिस (87,800 रुपये – 92,300 रुपये) और यामाहा RayZR 125 Fi-हाइब्रिड (84,230 रुपये – 91,330 रुपये) जैसे स्कूटरों को सीधी टक्कर देने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles