होंडा स्कूटर सेगमेंट में एक नया पावरफुल स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में होंडा का एक्टिवा ही अकेला ऐसा स्कूटर है जोकि बहुत बड़े मार्जन के साथ टॉप पोजीशन पर है। स्कूटर सेगमेंट में विस्तार करते हुए होंडा अब नया हैवी इंजन वाला स्कूटर लेकर आ रहा है जोकि मैक्सी स्टाइल में होगा और इस तरह के स्कूटर साइज़ में बड़े होते हैं साथ इनमे लगा इंजन भी काफी पावरफुल होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ने हाल ही में भारत में अपने नए मैक्सी स्कूटर Forza 350 के डिजाइन का पेटेंट कराया है। जबकि ग्लोबल मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ने अब इस स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट इंडिया में करवाया है। नए मॉडल को भारत के हिसाब से डिजाइन किया जा सकता है और इसमें कुछ मजेदार फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा।
बात इंजन की करने तो होंडा Forza 350 स्कूटर में 330cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन मिलेगा जो 28.8 Hp की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की पावरफुल रॉयल एनफील्ड 350 भी पीछे छोड़ देगा। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन 20.21Hp की पावर जनरेट करता है। इसमें 11.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।कंपनी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन आपको बता दें, होंडा Forza 350 ग्लोबल मार्केट में काफी पॉपुलर स्कूटर है।