यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 35 से ज्यादा घायल

औरैया, राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 23 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है। डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे। दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ। डीसीएम में मजदूर सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं। औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हादसे में अब तक 23 मजदूरों की मौत हो चुकी है। कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, वहीं 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

प्रवासी मजदूरों पर गहराता जा रहा संकट

लॉकडाउन के बीच हाईवे पर इन दिनों दर्द का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। रोजी-रोटी के संकट के बीच प्रवासी मजदूर भयानक हालातों में अपने घरों को लौट रहे हैं। मजदूरों के पलायन की चौंकाने वाली तस्वीरें हर दिन सामने आ रही हैं। हालात इतने बदतर हैं कि सामान ढोने वाले ट्रकों में मजदूरों की ढुलाई हो रही है। पलायन कर रहे ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा से भी मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर कर अपने घरों को लौट ने पर मजबूर हैं।

सीएम योगी ने की थी ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी प्रवासी मजदूर को असुरक्षित तरीके से यात्रा की अनुमति ना दी जाए फिर भी ये हादसा हुआ। आज गाजियाबाद और नोएडा से मजदूरों को उनकी मंजिल तक ले जाने के लिए ट्रेन भी चलने वाली हैं, लेकिन इसके बावजूद मजदूर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।

Previous articleकोरोना काल में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गये 25 फीसदी वीडियो फर्जी, चौंकाने वाली रिपोर्ट से सब हैरान
Next articleऔरैया हादसे पर राजनीति गरमाई, अखिलेश ने योगी को घेरा;बोले- ये मृत्यु नहीं हत्या