कैसे बीती चिदंबरम की तिहाड़ जेल में पहली रात, क्या-क्या मिली है सुविधा

चिदंबरम की तिहाड़ जेल में पहली रात
चिदंबरम की तिहाड़ जेल में पहली रात

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं। गुरुवार की रात पी चिदंबरम की तिहाड़ जेल में पहली रात थी। पी चिदंबरम को जेल में अलग कोठरी और वेस्टर्न टॉयलेट के सिवा अन्य कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की अर्जी पर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल में 7 नंबर जेल में अलग रखा गया है। अन्य कैदियों की तरह ही उन्हें भी एक खास अवधि तक ही टीवी देखने की इजाजत होगी। साथ ही वह आम कैदी की तरह ही लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

तिहाड़ जेल की पहली रात में पी चिदंबरम ने हल्का खाना खाया। साथ ही उन्होंने अपनी दवा भी ली। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि कोठरी को पहले ही तैयार कर लिया गया था, क्योंकि जेल प्रशासन को ऐसा अंदेशा था कि इस मामले में पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।

जेल के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर 7 से 8 बजे के बीच कैदियों को भोजन परोसा जाता है, मगर कुछ लोगों के लिए खाना अलग रखा जाता है जो अदालती प्रक्रियाओं के कारण देरी से पहुंचते हैं। चिदंबरम को सुबह नौ बजे से शाम 6 बजे तक कोठरी में बंद रखा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि आज 7 बजे से 8 बजे के बीच उऩ्हें नाश्ता दिया गया।

Previous articleधन शोधन मामले में 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजे गए चिदंबरम
Next articleमोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेंगे नोएडा के छात्र शिवांग पाल