नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर 26 फरवरी को तड़के साढ़े तीन बजे भारतीय वायु सेना के मिराज विमानों ने हमला किया था. इस हमले में हुए नुकसान पर मोदी विरोधी सवाल उठा रहे हैं. वहां हुई आतंकियों की मौत की सही संख्या पर भी सवाल उठ रहे हैं.
विपक्ष के कई नेता पूछ रहे हैं कि 400-500 आतंकियों के मरने का दावा सरकार कर रही है, लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है. तो यह गिनती किसने और कैसे की है ?
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि मरने वाले आतंकवादियों का सही आंकड़ा मोदी सरकार के पास भी नहीं है. अखबार ने लिखा है कि जैश के तालीम-उल-कुरान मदरसा परिसर स्थित चार ठिकाने मिराज विमानों ने ध्वज किए हैं. सैटेलाइट के सिंथेटिक अपर्चर रडार से इसकी पुष्टि हुई है, लेकिन कितने आतंकी मारे गए इसका आंकड़ा सिर्फ अनुमानित है.