Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में दल की भारत जोड़ो यात्रा आज प्रातः राजस्थान के दौसा जिले के कालाखो से प्रारंभ हुई. वहीं, इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के जमकर नारे लगाए.
राहुल गांधी को पायलट ने दिखाई अपनी ताकत
गौरतलब है कि आज राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 15वं दिवस है. अभी तक राजस्थान में उनकी यात्रा बेहद सफल बताई जा रही है. इससे पूर्व, 16 दिसंबर को जब यह यात्रा प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ माने जाने वाले दौसा जिले में पहुंची थी, तो वहां भारी संख्या मे लोगों ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि दौसा जिले में भारी भीड़ जुटाकर एक तरह से सचिन पायलट ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी क्षमता भी दिखा दी. उन्होंने बता दिया कि वो अपनी जिद पर क्यों अड़े हैं.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Kalakho, Dausa in Rajasthan this morning.
Some youths, participating in the yatra, were seen raising slogans of 'Sachin Pilot zindabad' and 'Hamara CM kaisa ho? Sachin Pilot jaisa ho.' pic.twitter.com/MHeEwE6u1b
— ANI (@ANI) December 18, 2022
राहुल ने राजस्थान संकट पर दिया बयान
वहीं, 16 दिसंबर को दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद पर प्रश्न पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है. राहुल गांधी के इस स्टेटमेंट से भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान संकट पर निर्णय ले लिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने आई है कि दल के सीनियर नेताओं ने इसपर क्या निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में यह साफ हो जाएगा कि सचिन पायलट को जिम्मेदारी थमाई जाएगी या फिर अशोक गहलोत ही सीएम पद पर आसीन रहेंगे.