HP ने लॉन्च किए नए Omen 16 गेमिंग लैपटॉप्स, शुरुआती कीमत डेढ़ लाख रुपये के पार

HP ने Omen 16 के तहत कुछ नए नया लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इनमें 14th जनरेशन इंटेल i7 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एनवीडियो जीफोर्स RTX 4070 जीपीयू दिया गया है. इसके साथ ही इनमें एडवांस्ड OMEN टैम्पेस्ट कूलिंग फीचर दिया गया है जो इंटेंस गेमिंग या मल्टी-एप्लिकेशन वर्कलोड के दौरान मशीन को ठंडा रखता है.

आज के समय में गेमर्स को ऐसी डिवाइस चाहिए जो बेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हो. इसके साथ ही ग्राफिक्स भी दमदार चाहिए. OMEN 16 लैपटॉप्स को कुछ इस तरह ही बनाया गया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.इसकी शुरुआती कीमत 1,60,999 रुपये है. इसके सभी वेरिएंट की कीमत क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

HP Omen 16 में 14 जनरेशन इंटेल कोर i7 14700HX मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है. यह एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4070 जीपीयू दिया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाता है. इसके साथ ही 32GB DDR5-5600 MHz रैम दी गई है. इसकी लोड स्पीड काफी अच्छी है. यह कंटेंट क्रिएशन के लिए एकदम बेस्ट है. इसके साथ ही 165HZ FHD स्क्रीन दी गई है जिसका रिस्पॉन्स टाइम 3ms है. इन लैपटॉप्स को इंटेंस गेमप्ले के लिए बनाया गया है. इसका डिजाइन एकदम नया है और देखने में बेहद ही शानदार है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles