भारत ने डिजिटल पेमेंट में रच दिया इतिहास, हुए 100 बिलियन से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन

साल 2023 अब इतिहास के पन्नों में सिमट गया है. कई मायनों में पिछला साल ऐतिहासिक रहा. डिजिटल पेमेंट की बात करें तो पिछले वर्ष भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है. दिसंबर 2023 में यूपीआई के जरिए रिकॉडतोड़ 18.23 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. 2022 के मुकाबले यह 54 फीसदी अधिक रहा. वहीं, 2023 में भारत में 100 अरब से अधिक UPI ट्रांजैक्शन हुए.

भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ रहा है.  शहरी इलाकों से लेकर गांव, मोहल्लों तक लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार 2022 के मुकाबले 2023 में यूपीआई पेमेंट में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2023 में 118 अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं. जिसमें से दिसंबर में ही 12.02 अरब ट्रांजेक्शन हुए है.

2022 की तुलना में यह 42 फीसदी अधिक रहा. वहीं, अक्टूबर 2023 में 11.24 अरब ट्रांजेक्शन और 17.40 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. और नवंबर 2023 में यूपीआई के जरिए 11.41 अरब ट्रांजैक्शन और 17.16 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.

बदलते दौर के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी बदल रही है. और इस बदलती अर्थव्यवस्था में यूपीआई अहम भूमिका निभा रही है. अगस्त 2022 में  74 अरब UPI ट्रांजैक्शन हुए थे जबकि 2023 में 60 फीसदी बढ़कर यह 118 अरब पहुंच गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles