रांची। इतने नोट और वो भी एक नौकर के घर! जी हां। झारखंड में ईडी के छापे में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां अकूत पैसा मिला है। मीडिया की खबर के मुताबिक मंत्री के पीएस के नौकर के घर ईडी ने छापा मारा और अब तक 30 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुका है। ईडी के मुताबिक ये काली कमाई का हिस्सा है। पीएस संजीव लाल के नौकर से इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है। छापे की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी… pic.twitter.com/xK5wwlBIc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर मिली अकूत नकदी के कारण सियासत के फिर गर्माने के आसार हैं। बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी जनसभाओं में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
अब मंत्री के पीएस के नौकर के घर से नकदी मिली है और बीजेपी को एक बार फिर सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधने का मौका मिलेगा। झारखंड में बीजेपी लगातार घोटालों का आरोप लगाती रही है। यहां तक कि जमीन घोटाला के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भी जाना पड़ा है। हालांकि, जेएमएम के नेता लगातार कहते हैं कि राज्य में कोई घोटाला नहीं हुआ है।