आसमान से बरसे अंगारे, बांदा में 46 के पार पहुंचा पारा

गर्मी

लखनऊ: बुधवार को प्रचंड गर्मी व लू के थपेड़ों ने उत्तर प्रदेश के बाशिंदों को बेहाल कर दिया। बांदा में अधिकतम पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। लखनऊ, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, इलाहाबाद, बलिया, चुर्क, खीरी व हमीरपुर में आसमान से जमकर अंगारे बरसे। मंगलवार की रात को झांसी सबसे गर्म रहा, जहां न्यूनतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को लखनऊ में चेहरे को झुलसा देने वाली लू चलेगी। इस दौरान यहां अधिकतम पारा 44 डिग्री व न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। प्रदेश के अन्य जिलों में अधिकतम पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा।

पौड़ी जिले में कार खाई में गिरने से दो मासूमों सहित चार की मौत

मौसम के जानकारों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तीन-चार दिनों के भीतर तेज आंधी-तूफान की आशंका है। लखनऊ में बुधवार को दिनभर लू के तेज थपेड़ों ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया। इस दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ कम रही। तापमान बढ़ने के बीच बिजली की आवाजाही ने कई इलाकों में लोगों को खूब छकाया। यहां दोपहर का पारा 43.7 डिग्री रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 5 डिग्री ऊपर था।

Previous articleपौड़ी जिले में कार खाई में गिरने से दो मासूमों सहित चार की मौत
Next articleचुनाव में किसी रणनीति के तहत तो नहीं पीएम मोदी ले रहे राजीव गांधी का नाम?