इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सैकड़ो लोगों से की लाखों की ठगी, 12 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इंडिगो एयरलाइन में जॉब लगाने का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये लोग फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाकर बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं से ठगी कर रहे थे. पुलिस ने इस गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से फ़र्ज़ी स्टैम्प, अपॉइंटमेंट लेटर, 16 मोबाइल कंप्यूटर और दूसरे दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से शिकायत मिली थी कि उनके पास ऐसे कई लोग पहुंच रहे हैं, जिन्हें इंडिगो एयरलाइंस का अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया है. इस अपॉइंटमेंट लेटर को देने से पहले बकायदा उनका इंटरव्यू किया गया और फिर नौकरी का झांसा देकर यह फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं. इंडिगो एयर लाइंस की तरफ से इस तरह की कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई थी.

इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और गाजीपुर विलेज इलाके के एक मकान की तीसरी मंजिल से इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने कॉल सेंटर को चलाने वाले सुरजीत यादव और सुंदरम गुप्ता और यहां काम करने वाले 10 कर्मचारियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में 8 लड़कियां भी शामिल हैं, जो फ़ोन करके इन युवाओं को अपने झांसे में लेती थीं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गैंग जॉब पोर्टल क्विकर डॉट कॉम पर अपना विज्ञापन देते थे. जिसमें इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी चाहने वाले लोगों से बायोडाटा मांगा जाता था. जिसके बाद कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियां नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का बकायदा इंटरव्यू लेती थीं और फिर उन्हें फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देखकर पैसा ठग लिया जाता था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles