UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन वाली वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने डेंगू (Dengue) के रोगियों के लिए फेक प्लेटलेट्स (Platelet) बेचने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रयागराज (Prayagraj) में एक रोगी की मृत्यु के कुछ दिनों पश्चात लिया गया है, जब उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा प्लेटलेट्स के बजाय फल के जूस का का बॉटल चढ़ाया गया था. इसके पश्चात हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है और रविवार यानी बीते कल इस क्रम में 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि अरेस्ट लोगों ने संगठित तरीके से क्राइम किया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी फोन की कॉल डिटेल की तफ्तीश की जा रही है और जिनके नाम फेक प्लेटलेट्स रैकेट में सामने आएंगे, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.
मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर सलाखों के पीछे भेजे गए सभी लोगों की पहचान राघवेंद्र पटेल, सुनील पांडे, सरफराज, दिलीप शुक्ला, प्रदीप पटेल, योगेश्वर सिंह, प्रवीण पटेल, विकास कुमार, अभिषेक और दिलीप पटेल के तौर पर किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि राघवेंद्र, सरफराज, सुनील और दिलीप शुक्ला, जो कथित तौर पर रैकेट के लीडर थे, एक प्राइवेट लैब में कार्य करते थे और शुल्क के भुगतान के पश्चात ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेते थे और उन्हें प्लेटलेट पाउच में पैक करके जरूरतमंद लोगों को बेचते थे.