हुंडई मोटर्स अपनी नई SUV हुंडई टक्सन को इंडियन मार्केट में 13 जुलाई के दिन पेश कर चुकी है जिसे 4 अगस्त को जारी किया जाएगा और इसके प्राइज का ऐलान भी लांचिंग के दिन ही बताया जाएगा ।
लेकिन लॉन्च से पूर्व कंपनी ने इस हुंडई टक्सन की प्री बुकिंग को स्टार्ट कर दिया है। इस SUV को लेने के इच्छुक कस्टमर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या अपनी नजदीकी हुंडई अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इस SUV को बुक कर सकते हैं।
अगर आप भी इस SUV के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी प्री बुकिंग प्रोसेस की डिटेल पढ़ने के बाद जान लीजिए इस कार के फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
हुंडई टक्सन के लुक एंड डिजाइन की बात करें तो निर्माता ने एक मॉडर्न स्पोर्टी डिजाइन वाला बनाया है जिसमें नए डिजाइन के क्रोम ग्रिल के साथ यूनिक डिजाइन वाली DRL दी गई हैं।
इस SUV में नए डिजाइन के अलॉय व्हील को जोड़ा गया है जो इस SUV की स्पोर्टी लुक को बढ़ाने का काम करते हैं। एसयूवी में नए डिजाइन की हेडलैंप और टेल लैंप को दिया गया है।
हुंडई टक्सन को कंपनी ने 7 कलर स्कीम के साथ पेश किया है। इसमें पांच मोनो टोन कलर स्कीम है जिसमें पोल व्हाइट, फिएरी रेड, फैंटम व्हाइट, ग्रे और स्टारी नाइट कलर शामिल हैं।
इसके अलावा इस एसयूवी को 2 डुअल टोन कलर स्कीम में दिया गया है जिसमें पहला विकल्प व्हाइट ब्लैक और दूसरा विकल्प रेड और ब्लैक शामिल है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ ब्लूलिंक, वॉयस कमांड की कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके साथ 10.25 इंच का एम्बिएंट साउंड, वैले मोड, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया है।
इसके अलावा वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप, रियर सीट्स के लिए रिक्लाइनिंग फंक्सन, 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कोलेजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।
हुंडई टक्सन के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है । यह इंजन 156 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरा इंजन 2.0 लीटर डीजल इंजन है जो 186 बीएचपी की पावर और 416 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को दिया गया है।
इसमें पहला मोड नॉर्मल, दूसरा ईको, तीसरा स्पोर्ट और चौथा स्मार्ट मोड है। इसके साथ इस एसयूवी में तीन टेरेन मोड को भी दिया है जिसमें पहला मोड स्नो, दूसरा मड और तीसरा सैंड मोड दिया गया है।