21 मई को लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, इस दिन से शुरू हो रही बुकिंग

भारत में को हुंडई का नया सेगमेंट वेन्यू लॉन्च किया जा रहा है, जो अमेरिका की वेन्यू के मुकाबले काफी अलग होगी. दरअसल अभी हुंडई वेन्यू का न्यूयार्क के ऑटोशो में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू हुआ है. साथ ही इसे भारत में एक खास लोकेशन पर पेश किया गया. लेकिन अब ऐसी खबर है कि भारत में लॉन्च होने वाली कार कुछ अलग होगी.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए इसमें ऐसा क्या है जो बनाता है इसे सबसे महंगा

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बुकिंग 2 मई से शुरू होगी और 21 मई को हुंडई वेन्यू लॉन्च होगी. हालांकि बुकिंग को लेकर कम्पनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

क्या हैं फीचर्स

हुंडई वेन्यू को दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में पेश किया जायेगा. इसमें एक 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो जीडीआई इंजन होगा, जो 118 BHP का पावर जनरेट करेगा. एक मैन्युअल या फिर ट्विन क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जा सकता है. वेन्यू 1.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.6 लीटर फोर सिलेंडर इंजन के साथ डुअल पार्ट फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगी, जबकि अमेरिकी मॉडल के कंपनी के स्मार्टस्ट्रीम Gamma 1.6 लीटर फोर सिलेंडर इंजन के साथ डुअल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगा. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा.

हुंडई वेन्यू में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर ई-सिम टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे यूज़र मोबाइल एप जरिये कार के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे. इसकी कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा एक्सयूवी 300 टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास है मारुति की कार तो फ्री में मिलेगी ये सर्विस

खबरों के मुताबिक यह देश की पहली कनेक्टेड कार है, जिसमें कम्पनी ने 33 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है. इसमें एक ख़ास तकनीक के प्रयोग के कारण ये नेटवर्क से जुडी कार होगी. बताया जा रहा है कि इस तकनीक के लिए कम्पनी ने वोडाफोन आईडिया के साथ समझौता किया है.

हुंडई वेन्यू में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरिफायर, ऑटो एसी और रियर एसी वेंट जैसे फीचर मिलेंगे. पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर के अलावा इसमें पैनिक बटन भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ये कार मचा देगी हाहाकार! MG Hector को आवाज से कर सकेंगे कंट्रोल, इस महीने से शुरू हो रही है बिक्री

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles