कानपुर में बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यूपी में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। आम जनों को जलजमाव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि, फिलहाल तो बारिश कानपुर शहर में नाम मात्र ही हो रही है लेकिन थोड़ी बारिश ही शहर के मुसीबत साबित हो रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शहर में जलभराव है और जल निकासी की व्यवस्था कहीं दिखाई नही दे रही है। बारिश के पानी की वजह से जगह-जगह तलाब बन गए हैं वहीं कानपुर के जूही पुल के अंडर पास पर लगभग 50 साल से जलभराव की समस्या ऐसी है कि एक हाथी भी डूब जाए।
भड़के नेता जी, लगा दी अधिकारियों की क्लास
शहर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से पूरे शहर का हाल बेहाल है और अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने अंडर पास के पास बने पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगा दी। फिल्मी अंदाज में भाजपा विधायक ने कहा, व्यवस्था को सुधारो नहीं तो भरे पानी में बनाऊंगा मुर्गा और पहना दूंगा जूतों की माला भी।