बुलंदशहर हिंसा मामले को लेकर स्याना इलाके के सीओ सत्य प्रकाश और चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. ये ट्रांसफर बुलंदशहर हिंसा पर आईबी की रिपोर्ट के बाद हुए हैं. साथ ही 3 आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें प्रभाकर चौधरी, एल. आर. कुमार और कृष्ण बहादुर सिंह शामिल हैं. वहीं कृष्ण बहादुर सिंह की जगह पर प्रभाकर चौधरी को चार्ज दिया गया है.
Sitapur SP Prabhakar Chaudhary has been appointed as SSP Bulandshahr. He replaces Krishna Bahadur Singh who has now been transferred to DGP Headquarters, Lucknow. pic.twitter.com/2IIdjMIN3V
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2018
आईबी की रिपोर्ट में कई खुलासे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में पुलिस की भी लापरवाही की बात कही गई है. आईबी के एडीजी की ओर से सौंपी गी रिपोर्ट में कहा गया है कि बुलंदशहर में कथित गोकशी की खबर के बाद भारी विरोध शुरू हो गया था और उसी दौरान कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की साजिश रच डाली. स्थानी पुलिस और प्रशासन की देरी की वजह से तवान बढ़ता गया. इतनी ही नहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे जिसके बाद हालात और बिगड़ गए.
DGP Headquarters: Syana Circle Officer Satya Prakash Sharma has been transferred to Police Training College Moradabad. In-charge of Chingravathi police chowki Suresh Kumar has been transferred to Lalitpur. #BulandshahrViolence pic.twitter.com/C37pcEUUoz
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2018