दांबुला: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ यहां शुरू हो रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में ‘ जीत का दावेदार’ माने जाने पर खुशी जताते हुए कहा उन्हें पता है कि इस देश का दौरा चुनौती भरा होगा. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने हालांकि इंग्लैंड को चेतावनी दी कि यहां के हालात उनके लिए ‘बिल्कुल अलग’ होंगे और टीम में कुछ ‘‘अबूझ स्पिनर’’ है जो इयोन मोर्गन के बल्लेबाजों को परेशानी में डालेंगे.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
बटलर ने कहा, ‘‘जीत का दावेदार होने पर खुश हूं. इससे यह पता चलता है कि हम अच्छा कर रहे है और मुझे जीत का दावेदार होना पसंद है.’’ उन्होंने हालांकि कहा कि श्रीलंका में हालत मुश्किल होंगे और एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर होने से खुद को साबित करने का भी दबाव होगा.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान
बटलर ने कहा, ‘‘ हमें इन परिस्थितियों में श्रीलंका की चुनौती के बारे में पता है. उनकी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए श्रीलंका का दौरा बेहद ही चुनौतीपुर्ण रहा है. जब आप शीर्ष रैंकिंग की टीम होते है तो हमेशा दबाव होता है. मुझे लगता है यहां से हमें और मेहनत करने की जरूरत है.’’