Tuesday, April 1, 2025

ICC T20 Rankings: विराट कोहली का टी20 रैंकिंग में उठा ग्राफ , भुवनेश्‍वर कुमार ने भी लगाई छलांग

ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप के बाद बुधवार यानी आज टी20 क्रिकेट में लेटेस्ट  रैंकिंग जारी की. अहम बात ये है कि पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बैट्समैन की रैंकिंग में 14 नंबर की बढ़त हासिल की है. वो अब 15 वें नंबर पर आ गए हैं.

विराट कोहली ने तीन वर्ष की लंबी अवधि के बाद एशिया कप के जरिए अपनी 71वां इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी. यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ . पूर्व कैप्टन ने इस दौरान पांच इनिंग्स में 91 के रनरेट और 147 से ज्यादा के स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए. वो सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में मोहम्‍मद रिजवान के बाद दूसरे पायदान पर रहे

एक शानदार आंकड़ा यह भी है कि विराट कोहली ICC T20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 60वें पायदान पर पहुंच गए हैं. यह इस सीरीज में इंडिया का तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. पूर्व कप्तान से आगे ऑलराउंडर्स की सूची में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का स्‍थान आता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles