महिला T-20 वर्ल्ड कप के खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत के हाथ हार लगी, जिसके चलते टीम इंडिया अब इस टूनार्मेंट से बाहर हो गई है और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. शुक्रवार को सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया.
We have our #WT20 finalists! England join Australia for the big match on Saturday, easing to a comfortable 8-wicket win against India.
Their spinners triggered a collapse of 8/23, before calm knocks from Jones and Sciver saw them home.
Scores & video ➡ https://t.co/S4JJC0cHPU pic.twitter.com/UWICSGKQpn
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 23, 2018
भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम ने टॉस जीता और 19.3 ओवर में सारे विकाट गंवाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इंग्लैंड ने भारत से मिले इस लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते हुए महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए जीत दर्ज की. इस मैच में जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड ने महिला T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.
Five overs to go and England are closing in on a final encounter against Australia. Just 20 runs needed off the last 30 balls with eight wickets in hand. Can India do anything to stop them?#ENGvIND LIVE ➡️ https://t.co/S4JJC0cHPU#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/7c2lLcUQxg
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 23, 2018