जाधव मामले में PAK को बड़ा झटका, ICJ ने केस स्थगित करने की मांग खारिज की

द हेग: इंटनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने पाकिस्तान की कुलभूषण जाधव मामले को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया है. मंगलवार को पाक के एटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने पाकिस्तान का पक्ष रखा. इससे पहले सोमवार को भारत ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा और कहा था कि एक निर्दोष भारतीय को अपनी जिंदगी के अहम साल पाक की जेल में बिताने पड़ रहे हैं. वहीं पाक की तरफ से अड-हॉक जज को लेकर की गई आपत्ति पर ICJ ने कहा कि इसे दर्ज कर लिया गया है और निकट भविष्य में इस पर जवाब दिया जाएगा.

एटॉर्नी जनरल ने झूठ से की शुरुआत

पाकिस्तान के वकील ने मंगलवार को अपना पक्ष रखा. इस दौरान अटॉर्नी जनरल ने अपनी दलीलों की शुरूआत झूठ से की और जाधव को ही नहीं, बल्कि भारत पर भी आतंक प्रायोजक होने का आरोप लगाया। पाक अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने कहा, मैं खुद भारतीय क्रूरता का शिकार रहा हूं. एक युवा आर्मी ऑफिसर के तौर पर मैं भारत की जेल में बंद था. पाक के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में 140 मासूमों की जान गई थी. यह भारत समर्थित अफगानिस्तान का किया आतंकी हमला था.’

चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर प्रभावित करने की कोशिश

पाक के वकील ने अपनी दलील में कहा कि ‘जाधव बहुत से स्थानीय लोगों के संपर्क में था और उसने कई को राज्य विरोधी ताकतों को सूइसाइड बॉम्बर बनने के लिए तैयार किया था ताकि पाकिस्तान में आतंक फैलाया जा सके. चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर को भी प्रभावित करने की कोशिश की गई, जो पाकिस्तान की प्रगति का अहम हिस्सा है. यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य प्रायोजित है.’

पाक में अशांति फैलाने की कोशिश में भारत

पाक ने अपनी दलील में दावा किया कि 1947 में आजादी के बाद से ही भारत की तरफ से पाकिस्तान में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. हमने मानवता के आधार पर परिवार को जाधव से मिलने की अनुमति दी, लेकिन भारत की तरफ से कभी ऐसी कोई मानवीयता आज तक नहीं दिखाई गई है. भारत ने कब जेल में बंद पाकिस्तानियों के लिए रहमदिली दिखाई है?

इस साल गर्मियों में आ सकता है फैसला

कुलभूषण जाधव मामले में उम्मीद की जा रही है कि ICJ का फैसला इस साल गर्मियों तक आ सकता है. कल पाक ​की तरफ से केस की सुनवाई को टालने की मांग की गई थी लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. ज सुनवाई शुरू होने से पहले कोर्ट में जजों ने पूछा कि क्या वह बहस के लिए तैयार है? इसके बाद पाक एजी ने हामी भरी और बहस शुरू की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles