छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फटा IED, CRPF के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ से मिल रही जानकारी के अनुसार अलसुबह 195 नंबर बटालियन के दो जवान नक्सलियों का पोस्टर हटा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी फट गया और जवान इसकी चपेट में आने से घायल हो गए। इन जवानों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

नक्सलियों के इस आईईडी हमले में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया है। गनीमत यह है कि सभी जवानों और मीडियाकर्मी की हालत खतरे से बाहर है। नक्सलियों ने पहले ही प्रेसनोट जारी कर कहा था कि 54 नक्सलियों की याद में वह आठ दिसंबर तक वह पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे।

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान भी धमतरी में सीआरपीएफ टीम पर नक्सली हमला हुआ था। एक के बाद एक किए गए आईईडी ब्लास्ट हमलें में बाइक पर सवार सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान बाल बाल बच गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles