पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 7 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 7 की मौत

पाकिस्तान लंबे समय तक आतंकवाद का पनाहगार रहा है। दुनियाभर में होने वाली आतंकी गतिविधियों के तार कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में पाकिस्तान से भी जुड़े रहे हैं। पर अब पाकिस्तान भी आतंकवाद की चपेट में आ चुका है। पिछले दो साल में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज एक बार फिर पाकिस्तान आतंकी हमले से दहल उठा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान में टैंक अड्डा के पास धमाका हुआ। यह एक IED ब्लास्ट था जिसका जोरदार असर हुआ।

इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल थे । मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। साथ ही इस धमाके में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने एक मोटरसाइकिल के साथ IED बम फिक्स किया था। ऐसे में आसपास के लोगों को शक भी नहीं हुआ और अचानक से हुए धमाके ने सभी को चौंका दिया।इस ब्लास्ट के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। जिस मोटरसाइकिल में IED बम लगाया गया था, उसके परखच्चे उड़ गए हैं, पर उसके बचे अवशेषों को जांच के लिए लिया गया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

इस ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर इस हमले में ज़िम्मेदारी होने का शक जताया जा रहा है क्योंकि पहले भी टीटीपी पाकिस्तान में इस तरह के कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।
Previous articleयुवाओं को 25 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट बाटेगी योगी सरकार
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से कहा- सभापति से मिलो…बिना शर्त माफी मांगो, ये है पूरा मामला