अगर मनी प्लांट को सही दिशा में ना रखा जाए तो हो सकते हैं नुकसान

अगर मनी प्लांट को सही दिशा में ना रखा जाए तो हो सकते हैं नुकसान

वैसे तो पेड़-पैधों से हम फल,फूल और ऑक्सीजन हासिल करते है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें अगर घर पर सही तरीकों से रखा जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है. ज्यादातर हमें घरों और ऑफिसों में मनी प्लांट का पौधा देखने को मिलता है. ऐसा कहा जाता हे कि इस पौधे को लगाने से घर पर सुख-समृद्धि और पैसा आता है.

लेकिन कम जानकारी होने के कारण बहुत सारे लोग मनी प्लांट के पौधे को लगाते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो हर एक पौधे को लगाने की दिशा होती है. अगर पौधा सही दिशा में है तो व्यक्ति को फायदा पहुंचाता है अगर पौधे को गलत दिशा में लगाए जाए तो वे पौधा व्यक्ति की परेशानियों को बढ़ा देते हैं. घर में पनी प्लांट लगाते समय इन बातों का खास ध्यान दें.

1. मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में ना रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे के लिए यह दिशा सबसे नकारात्मक दिशा मानी जाती है. इस दिशा में इसे रखने से आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.

2. मनी प्लांट के पौधे को कभी भी मुरझाने ना दें. रोजाना इसे पानी दें, क्योंकि पौधे का सूख जाना घर के लिए अच्छा नहीं होता है.

3. मनी प्लांट की बेलों को कभी भी जमीन पर नहीं फैलाना चाहिए. इसे दीवारों के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने देना चाहिए इससे धन-सम्पदा में वृद्धि होती है.

इस दिशा में रखा मनी प्लांट दिलाता है फायदा

वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को दक्षिण पूर्व में ही रखना सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है. यह दिशा जल-तत्व की दिशा मानी जाती है और इस दिशा के प्रतिनिधि शुक्र ग्रह है.

Previous articleलॉन्च हुई Renault Kiger, जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत
Next articleमानहानि केस में राहुल गांधी को नहीं मिली अंतरिम राहत, गुजरात हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला