भाजपा में हिम्‍मत है तो धारा 370 को खत्म करके देखे : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने चुनावी रैली में एक बार फि‍र से भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अ‎ख्तियार कर ‎लिया। उन्‍होंने सरकार को धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को रद्द करने पर चुनौती देते हुए कहा ‎कि इससे राज्य और भारत के बीच संबंध खत्म हो जाएंगे।

फारुख अब्दुल्ला ने गांदरबल में एक चुनावी सभा में कहा ‎कि, वह धारा 370 और 35 ए को छूने की हिम्मत करें। उन्होंने कहा कि अगर वे कहते हैं कि ये संवैधानिक प्रावधान अस्थायी हैं तो विलय भी फिर अस्थायी है। उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा। फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा ‎कि अमित शाह और अरुण जेटली ने अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बारे में कहा। करें, हम यह भी देखेंगे कि वे यह कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर धारा 370 खत्म हो जाता है तो जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली के बीच संबंध भी खत्म हो जाएंगे। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा, वह देश को चलाने में सक्षम ‎सिर्फ एकमात्र व्यक्ति नहीं थे। अब्दुल्ला ने कहा, वह एक अभिनेता हैं और मैंने अब तक ऐसा अभिनेता कभी नहीं देखा है। अगर पुलवामा नहीं होता तो उसकी (मोदी ) की हार पक्‍की थी।

फारुख अब्दुल्ला, जो श्रीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ने कहा कि आज हमको पाकिस्तानी कहा जाता है अगर हमें पाकिस्तान जाना होता तो हम 1947 में गए होते मगर हमने भारत को चुना जो सब का भारत था। गांधी का भारत था । ले‎किन आज भारत को बदलने की कोशिश हो रही है। इसलिए हमें होशियार रहना होगा। राज्य को नहीं बल्कि देश को बचना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles