अगर आप भी हैं होंडा की कारों के चहेते तो, कंपनी लेकर आ रही है शानदार कॉम्पैक्ट SUV

Compact SUV Cars: इंडिया में एसयूवी कारों की बहुत मांग है. लोग कॉम्पैक्ट SUV कारों को बहुत लाइक  कर रहे हैं. हालांकि इस सेगमेंट में Honda काफी पीछे है. निर्माता ने 2022 GIIAS (Gaikindo Indonesian International Auto Show) में RS एसयूवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. कहा जा रहा है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को नई Honda WR-V कहा जाएगा. खबरों की माने तो इसकी बिक्री इंडोनेशिया में प्रारंभ की जाएगी.

Honda  का दावा है कि इंडोनेशिया के कई सिटीज में उसके कार की पूरी तरह ढक कर परीक्षण किया गया है. इसके साथ ही SUV की रोड टेस्टिंग भी सितंबर 2022 के प्रारंभ में पूर्ण हो गई है. Honda ने एक टीजर एडवरटेजमेंट शॉट प्रेजेंट किया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माता जल्द ही एसयूवी को जारी कर सकती है

विज्ञापन में SUV काली रंग के रूफ के साथ लाल रंग में प्रस्तुत की गई है. रंग स्कीम निर्माता की नवीनतम  एसयूवी कार HR-V RS में भी प्रयोग किया गया है. न्यू Honda SUV 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन  के साथ आ सकती है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles