नई दिल्ली। अगर आपका भी जीमेल अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए है। आपके पास बहुत कम वक्त बचा है। इस बचे हुए वक्त में अगर आपने एक जरूरी काम न किया, तो आज रात 12 बजे से आपका जीमेल अकाउंट बंद हो जाएगा! जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। तमाम लोगों के जीमेल अकाउंट के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह गूगल है। गूगल ही जीमेल चलाता है और उसने इसके लिए नया नियम बनाया है। लाखों जीमेल अकाउंट गूगल के इस नए नियम के दायरे में आने वाले हैं। पिछले 2 महीने से गूगल ने हर जीमेल अकाउंट होल्डर को मैसेज भी भेजा है। ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि अगर जीमेल अकाउंट है, तो इसे बंद होने से बचाने के लिए क्या कदम उठाना होगा।
वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को तमाम बदलाव होते ही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होती हैं। बैंकों से जुड़े तमाम नियम बनते और बदलते हैं, लेकिन जीमेल को लेकर भी 1 दिसंबर 2023 से बड़ा फैसला लागू होने जा रहा है। गूगल ने सभी जीमेल यूजर्स को मैसेज भेजा है। गूगल ने फैसला किया है कि जो भी जीमेल अकाउंट 2 साल से एक्टिव नहीं हैं, यानी जिन जीमेल अकाउंट से मेल नहीं किया गया है या उनमें आए मेल को पढ़ा नहीं गया, उनको 1 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा। गूगल के मुताबिक बंद पड़े जीमेल अकाउंट के जरिए साइबर अटैक होने की आशंका है और इसे रोकने के लिए ही उसने ये फैसला किया है।
गूगल ने साथ ही ये भी कहा है कि जो भी जीमेल, डॉक्स, फोटोज और कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, उनका जीमेल अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन्स और बिजनेस से जुड़े जीमेल अकाउंट भी बंद नहीं होंगे। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर रहे और डॉक्स, फोटोज और कैलेंडर एप्स भी इस्तेमाल में नहीं लाते, तो तुरंत आपको अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करना होगा। पासवर्ड अगर भूल गए हैं, तो उसे रीसेट कर लीजिए। इसके अलावा टू फैक्टर ऑथिंटिकेशन को भी चालू कर दीजिए। ऐसा करने से आपका जीमेल अकाउंट गूगल बंद नहीं करेगा। इस काम को आज रात 12 बजे से पहले ही कर लीजिए, ताकि आपका जीमेल अकाउंट बंद होने से बच जाए।