IIT बीएचयू देगा तीन महीने में ‘आदर्श बहू’ बनने की ट्रेनिंग

वाराणसीः आईआईटी बीएचयू लड़कियों के लिए एक खास प्रकार का कोर्स शुरू करने जा रहा है. सुनने में आपको जरूर अजीब लगेगा कि ‘आदर्श बहू’ बनने के लिए भी कोई कोर्स हो सकता है, लेकिन यह सच है. कि अब आईआईटी बीएचयू में लड़कियों को ‘आदर्श बहू’ बनने की ट्रेनिंग देगा और इसके लिए तीन महीने का कोर्स चलाया जाएगा.

आपको बता दें कि, इस अभियान को एक निजी संस्थान के साथ मिलकर ‘डाटर्स प्राइड-बेटी मेरा अभिमान’ कोर्स के तहत तैयार किया गया है. यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है.

इस तीन महीने की ट्रेनिंग में लड़कियों के लिए आत्मविश्वास, पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, तनाव संभालने के गुण के साथ कंप्यूटर की जानकारी, फैशन के बारे में ज्ञान, मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के गुणों के बारे में सिखाया जाएगा.

श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, यह कोर्स अपने आप में एक अनूठी पहल है, जो नजीर बन सकती है. इस कोर्स के लिए विभाग में जल्द ही छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं. यह कोर्स वनिता इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में शुरू किया जा रहा है.

Previous articleजस्टिस रंजन गोगोई को उत्तराधिकारी चुन CJI दीपक मिश्रा ने दूर किया जस्टिस चेमलेश्वर का डर!
Next articleजवानों को सोशल मीडिया से दूर नहीं रख सकतेः बिपिन रावत