Saturday, November 23, 2024

UP के इन जिलों में बारिश के आसार, IMD का अलर्ट, जानें कब कहां होगी बरसात

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया। इसके अनुसार, आज से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। IMD की मानें तो बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, वाराणसी ,संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और अंबेडकर नगर के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के सा‌थ तेज बारिश की संभावना है। उधर, प्रयागराज, कौशांबी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी और महोबा के आसपास भी अतिभारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 7 सितंबर को वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles