बारिश से हाल-बेहाल, IMD ने इन राज्यों में जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

बारिश से हाल-बेहाल, IMD ने इन राज्यों में जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

बीते कई दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन कई जगह अब इस बारिश से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गुजरात, असम, बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई है। इधर मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद जैसे कई हाईटेक शहरों में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति हो गई है। बात पहाड़ी राज्यों की करें तो वहां सबसे ज्यादा तबाही मची है।

कई जगह भू स्खलन के बाद रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार आज देश के कई राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मध्यम से भारी बारिश के चलते आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं गोवा और दक्षिणी गोवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार (7 जुलाई) को कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है। मालूम हो कि मानसून अब लगभग पूरे देश में सक्रिय हो चुका है।

बिहार-झारखंड और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में बिहार-झारखंड में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के बाद आंधी और बिजली गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Previous articleइंडियन आर्मी में टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती, ये है अंतिम तिथि, जल्द कर लें आवेदन
Next articleUCC के मुद्दे पर पसमांदा मुस्लिम कम्युनिटी अध्यक्ष ने किया BJP का समर्थन, कहा- देश संविधान से चलेगा