भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित यूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ कल घनघोर बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के बनारस में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को गोंडा सहित कई स्थानों पर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में बारिश का दौर शुरू है।
कुछ जिलों में बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है। कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक रुक जाएं।