दिल्ली-NCR समेत 26 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी , इन इलाकों में तूफान आने के आसार

इस महीने की शुरुआत में कुछ ठहराव के बाद पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से मॉनसून एक्टिव हो गया है। इसी कड़ी में आज भी देश के कई इलाकों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस सिलसिले में मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बरिश के आसार हैं। IMD ने आज तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर भारी से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

imd की अनुमान के मुताबिक देश में मानसून अभी एक्टिव रहेगा। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में आज भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड को भी अलर्ट पर रखा गया है।

हिमाचल और उत्तराखंड से सबसे ज्यादा भूस्खलन की खबरें आ रहीं है। लोगों को बिना काम के घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। वहीं पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।

IMD ने आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज आंधी इस दौरान हवा की गति 35-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं सिक्किम, बिहार, झारखंड, तटीय राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।

बिहार के कई जिले एक ओर जहां सूखा झेला रहे हैं तो कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। इससे गर्मी से त्रस्त इलाकों की जनता को राहत मिल सकती है।

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान कटिहार, बांका, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में जोरदार बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य भागों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब तक सामान्य से करीब 47 प्रतिशत कम बारिश हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles