IMF: ग्लोबल स्तर पर हिंदुस्तान का प्रदर्शन असाधारण, निर्मला सीतारमण का दावा

IMF: ग्लोबल स्तर पर हिंदुस्तान का प्रदर्शन असाधारण, निर्मला सीतारमण का दावा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की सालाना बैठक के दौरान भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अनिश्चितता भरे विश्व में भारत सबसे इतर प्रदर्शन करने वालों में से एक है। उनका यह स्टेटमेंट IMF के उस स्टेटमेंट के एक दिन पश्चात आया है, जिसमें कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमी में हिंदुस्तान एक उज्ज्वल जगह पर है। 

केंद्रीय वित्तमंत्री ने आईएमएफ को संबोधित करते हुए बोली, हिंदुस्तान ने मौजूदा वित्तीय  वर्ष 2022-23 के पहले क्वाटर के लिए ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट(GDP) की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर 13.5 फीसदी रखी है, जो बड़ी इकोनॉमी में सबसे ज्यादा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्लोबल हजार्ड के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि हिंदुस्तान 2022 और 2023 दोनों में छह फीसदी से ज्यादा की वृद्धि के साथ एकमात्र बड़ी इकोनॉमी बना रहेगा।

वित्त मंत्री के मुताबिक, फर्स्ट क्वाटर में 13.5 फीसदी GDP वृद्धि दर को छूने से हिंदुस्तान  महामारी से पहले के स्तर को 3.8 फीसदी पार कर सकेगा। गौरतलब है कि, भारत में अप्रैल 2022 से पूरी तरह से महामारी प्रतिबंध हटा दिया गया था। सीतारमण ने कहा, पहले क्वाटर में हम उपभोक्ता व्यय में 26 फीसदी का विस्तार देख रहे हैं। यह उपभोक्ताओं के भरोसे और संपर्क गतिविधियों से मुमकिन हुआ है। हालांकि, वित्तमंत्री ने कहा कि बड़े व्यापारों, होटल, रेस्तरां में अभी भी सुधार की उम्मीद है। 

Previous articleUPSSSC: PET एग्जाम का फर्जी प्रश्नपत्र लीक, कमीशन ने दी सफाई,किसी किसी शरारती तत्व का कारनामा
Next articleOnePlus Nord N300 launch: नवंबर में लांच हो रहा है OnePlus का ये बेहतरीन हैंडसेट, 33W चार्जिंग के साथ तहलका मचाने वाला फीचर