Congress presidential election 2022: कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट का इलेक्शन लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार यानी आज अहम कदम उठाया है। खड़गे ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के लिए पर्चा दाखिल करने के पश्चात दल के दिग्गज नेता ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने इस्तीफे को लेकर कारण भी बताया है। खड़गे ने बताया कि, कांग्रेस के एक नेता एक पद वाले नियम के तहत उन्होंने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस सोनिया गांधी को भेज दिया है।
दरअसल उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में इस बात का निर्णय लिया गया था कि, कोई भी व्यक्ति दल में दो पदों पर आसीन नही रह सकता है । यानी दूसरे पद से पूर्व किसी भी नेता को अपने निवर्तमान पद से त्यागपत्र देना होगा।
#CongressPresidentPolls | Following the Udaipur Resolution of One Leader One Post, Candidate for Congress President Poll Mallikarjun Kharge has sent his resignation from the post of LoP in Rajyasabha to Congress Interim President Sonia Gandhi
(File pic) pic.twitter.com/Rx4JvusmHM
— ANI (@ANI) October 1, 2022
इसी नियम के तहत मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है। गौरतलब है कि इसी दोहरे पद को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हंगामा खड़ा हो गया है।
सचिन पायलट ने स्पष्ट कर दिया था कि, कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में दो पद पर बना नही रह सकता है। वहीं गहलोत समर्थक चाहते थे कि, वे कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के साथ ही राजस्थान के सीएम भी बने रहें। हालांकि इसके पश्चात जो कुछ हुआ उसने कांग्रेस प्रेसिडेंट के इलेक्शन का रुख ही बदल कर रख दिया।