मल्लिकार्जुन खड़गे का अहम फैसला , प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेशन के बाद अपने पद से दिया इस्तीफा

मल्लिकार्जुन खड़गे खड़गे, प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेशन के बाद अपने पद को छोड़ा

Congress presidential election 2022: कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट का इलेक्शन लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार यानी आज अहम  कदम उठाया है। खड़गे ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के लिए पर्चा दाखिल करने के पश्चात दल के दिग्गज नेता ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने इस्तीफे को लेकर कारण भी बताया है। खड़गे ने बताया कि, कांग्रेस के एक नेता एक पद वाले नियम के तहत उन्होंने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस सोनिया गांधी को भेज दिया है।

दरअसल उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में इस बात का निर्णय लिया गया था कि, कोई भी व्यक्ति दल में दो पदों पर आसीन नही रह सकता है । यानी दूसरे पद से पूर्व किसी भी नेता को अपने निवर्तमान पद से त्यागपत्र देना होगा।

इसी नियम के तहत मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है। गौरतलब है कि इसी दोहरे पद को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हंगामा खड़ा हो गया है।

सचिन पायलट ने स्पष्ट कर दिया था कि, कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में दो पद पर बना नही रह सकता  है। वहीं गहलोत समर्थक चाहते थे कि, वे कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के साथ ही राजस्थान  के सीएम  भी बने रहें। हालांकि इसके पश्चात जो कुछ हुआ उसने कांग्रेस प्रेसिडेंट के इलेक्शन का रुख ही बदल कर रख दिया।

Previous articleUP News: SP चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, केंद्र की कुर्सी से हटाने का बताया तरीका
Next articleभारत ने पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर लगाया प्रतिबंध, बैन आर्गनाइजेशन PFI के सपोर्ट में किए थे कई ट्वीट