इस्लामाबाद : भारतवासियों के लिए राहत भरी खबर आ गई है, करीब 24 घंटे से पाकिस्तान में फंसे भारतीय पायलट को छोड़ने का ऐलान पाकिस्तन ने कर दिया है,
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंधी इमरान खान ने संसद को संबोधित करते हुए बयान दिया है कि “भारतीय पायलट को कल छोड़ दिया जाएगा, लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझे” इमरान खान का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद पर डोजियर सौंप दिया है और उनके पायलट को जल्द से जल्द लौटाने को कहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मसला जल्द ही सुलझ जाएगा. हालांकि, भारत-पाकिस्तान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.